गुवाहाटी में सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गुवाहाटी में सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गुवाहाटी में सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Modified Date: September 6, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: September 6, 2025 8:56 pm IST

गुवाहाटी, छह सितंबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के एक कर्मचारी को शनिवार को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को एक वरिष्ठ सहायक के खिलाफ बकाया वेतन बिल के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी।

बयान के अनुसार, शुरू में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिसे बातचीत के बाद घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया। रिश्वत देने से इनकार करने पर शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, कामरूप (महानगर) के वरिष्ठ सहायक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सतर्कता शाखा से संपर्क किया।

 ⁠

बयान के मुताबिक, इसके बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को अपने कार्यालय में पांच हजार रुपये की आंशिक रिश्वत स्वीकार करते समय रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बयान के अनुसार, अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में