Govt Employees Retirement Age Increase Updates | Image- IBC24 News File
Govt Employees Retirement Age Increase Updates: नई दिल्ली: केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु (Retirement age) में बदलाव के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त सलाहकार तंत्र) से कर्मचारियों की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। गौरतलब है कि, एजुकेशन और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को उम्र सीमा में छूट मिली हुई है। वरिष्ठ कर्मी और अफसरों की सेवानिवृत्ति 65 में होती है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से पैदा होने वाली रिक्तियों को खत्म करने की सरकार की कोई नीति नहीं है। सिंह ने कहा, ‘‘सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’’
Govt Employees Retirement Age Increase Updates: यह पूछे जाने पर कि क्या किसी सरकारी कर्मचारी संघ या संगठन ने सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव की मांग की है, मंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त सलाहकार तंत्र) से कर्मचारियों की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।’’
केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु का विवरण और उनकी सेवानिवृत्ति आयु में असमानता के कारणों के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘सरकार में ऐसा कोई डेटा केंद्रीय रूप से नहीं रखा जाता है क्योंकि विषय राज्य की सूची में आता है।’’ (PTI Bhasha)