सरकार ने अरावली पर ‘डैमेज कंट्रोल’ का फर्जी प्रयास किया: कांग्रेस

सरकार ने अरावली पर 'डैमेज कंट्रोल' का फर्जी प्रयास किया: कांग्रेस

सरकार ने अरावली पर ‘डैमेज कंट्रोल’ का फर्जी प्रयास किया: कांग्रेस
Modified Date: December 24, 2025 / 09:47 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:47 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अरावली क्षेत्र में खनन के नए पट्टे देने पर रोक संबंधी निर्देश जारी किए जाने के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि यह ‘डैमेज कंट्रोल(नुकसान की भरपाई)’ का फर्जी प्रयास है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि अरावली पहाड़ों को बचाया नहीं, बेचा जा रहा है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यह डैमेज कंट्रोल का एक फर्जी प्रयास है जो किसी को भी मूर्ख नहीं बना पाएगा।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘ये पवित्र उद्घोषणाएं हैं लेकिन अरावली की खतरनाक 100 मीटर से अधिक की पुनर्परिभाषा – जिसे भारतीय वन सर्वेक्षण, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बनी केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति और सर्वोच्च न्यायालय के न्याय मित्र द्वारा खारिज कर दिया गया है – अपरिवर्तित बनी हुई है।’

रमेश ने आरोप लगाया कि अरावली पहाड़ों को बचाया नहीं, बेचा जा रहा है।

भाषा हक माधव

माधव


लेखक के बारे में