सरकार ने बड़ी आपदाओं से निपटने के लिए संकट प्रबंधन निकाय का गठन किया

सरकार ने बड़ी आपदाओं से निपटने के लिए संकट प्रबंधन निकाय का गठन किया

सरकार ने बड़ी आपदाओं से निपटने के लिए संकट प्रबंधन निकाय का गठन किया
Modified Date: July 23, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: July 23, 2025 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) का गठन किया, जिसका नेतृत्व कैबिनेट सचिव करेंगे, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव डालने वाली किसी भी बड़ी आपदा की स्थिति से निपटा जा सके।

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 (2005 का 53) की धारा 8ए की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, केंद्र सरकार ने एनसीएमसी का गठन किया है।

कैबिनेट सचिव इसके अध्यक्ष होंगे, जबकि केंद्रीय गृह सचिव, रक्षा सचिव, सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य समिति के सदस्य होंगे।

 ⁠

अधिसूचना में कहा गया है कि यह समिति किसी बड़ी आपदा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सर्वोच्च निकाय होगी, जिसका राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव पड़े।

एनसीएमसी के अध्यक्ष संकट की प्रकृति के आधार पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी संगठन से किसी विशेषज्ञ या अधिकारी को, किसी संकट की स्थिति, उभरती आपदा की स्थिति या किसी आपदा के दौरान समिति को अपने कार्य करने में सहायता के लिए सहयोजित कर सकते हैं।

एनसीएमसी किसी भी संभावित आपदा स्थिति, उभरती आपदा स्थिति या आपदा से निपटने के लिए तैयारियों का मूल्यांकन करेगी तथा जहां आवश्यक हो, ऐसी तैयारियों को बढ़ाने के लिए निर्देश देगी।

भाषा प्रशांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में