Contract Employees Regularization Latest Order: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू! प्रदेश सरकार के फैसले पर राज्यपाल की मुहर, अध्यादेश भी हुआ जारी
Contract Employees Regularization Latest Order News Today | संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू!
Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News
चंडीगढ़ः Contract Employees Regularization Latest Order News Today चुनाव के समय वादे कर दो.. फिर भूल जाओ। यह वाक्य संविदा कर्मचारियों के सही साबित होता दिखाई देता है। इलेक्शन के समय के तो संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर वादे को खूब होते हैं, लेकिन इसे धरातल में लाते-लाते कई साल बीत जाते हैं, फिर भी नियमितीकरण नहीं हो पाता है। इसी बीच अब हरियाणा के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अनुबंधित कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक की जॉब गारंटी के लिए लाए गए अध्यादेश पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है। राज्यपाल ने इस अध्यादेश में बीते हफ्ते बुधवार को हस्ताक्षर किया था। इसे अब हरियाणा संविदा कर्मचारियों (सेवा सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 के नाम से जाना जाएगा। इससे संविदा कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
राज्यपाल ने अध्यादेश पर किया हस्ताक्षर
Contract Employees Regularization Latest Order News Today राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद कानून का रूप ले चुकी संविदा कर्मचारियों (सेवा सुरक्षा) अध्यादेश में संविदा कर्मचारियों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। इस नए अध्यादेश के मुताबिक किसी भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी या किसी अन्य व्यक्ति या प्राधिकरण के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। पात्र अनुबंधित कर्मचारी रिटायरमेंट की उम्र तक काम करेंगे। गेस्ट टीचर को भी इनकी तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। इस अध्यादेश का 1.20 लाख अनुबंधित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
नई नियमों में किए गए हैं ये प्रावधान
यह अध्यादेश सरकार के विभागों, बोर्ड, निगमों में अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों पर लागू होगा। उसकी आय मासिक 50 हजार रुपए तक होनी चाहिए। कर्मचारी को हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा संविदा नीति-2022 के तहत तैनात किया गया होना चाहिए। कम से कम पांच वर्ष की सर्विस होनी चाहिए। सेवा की अवधि में किसी भी स्वीकृत छुट्टी की अवधि शामिल रहेगी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार की रात इस आर्डिनेंस को मंजूरी प्रदान कर दी है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



