Pakistan Bus Accident: भीषण हादसा… शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत
Pakistan Bus Accident: भीषण हादसा... शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत
Pakistan Bus Accident
Pakistan Bus Accident: पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस हादसा का शिकार हो गई। जिससे इस भीषण हादसे में करीब 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। वहीं बताया गया कि यह हादसा मंगलवार रात को मध्य ईरानी प्रांत यज़्द में हुआ है।
बता दें कि, बीते दिनों मंगलवार को पाकिस्तान के तीर्थयात्री शिया समुदाय के लोगअरबईन के लिए इराक के शहर कर्बला जा रहे थे, जो 7वीं शताब्दी में इमाम हुसैन की मौत के 40वें दिन का प्रतीक है। शियाओं के लिए इस तारीख का काफी महत्व है और बड़ी संख्या में शिया इस दिन कर्बला जाते हैं। इस दौरान अचनाक बस पलटने से 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई। बताया गया कि बस में करीब 52 यात्री सवार थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अफसरों ने हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Pakistan Bus Accident: वहीं हादसा कैसे हुआ अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह बस पाकिस्तान के लरकाना से तीर्थ यात्रियों को लेकर इराक जा रही थी। अरबईन के लिए तीर्थयात्री कर्बला जा रहे थे। हर साल पाकिस्तान से शिया तीर्थ यात्री कर्बला के लिए जाते हैं। पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों से जुड़ी यह तीसरी बस दुर्घटना बताई जा रही है।

Facebook



