केंद्र सरकार आतंकी हमले के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को करेगी सर्वदलीय बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता
केंद्र सरकार आतंकी हमले के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को करेगी सर्वदलीय बैठक
all-party meeting on terror attack
- कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी
- विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत
नयी दिल्ली: all-party meeting on terror attack, केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संभावना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सिंह इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए।
all-party meeting on terror attack, संभावना है कि सिंह इस नृशंस आतंकी हमले पर विभिन्न दलों के नेताओं को पूरी जानकारी देंगे। पर्यटकों को निशाना बनाकर किये गये इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई।
बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंबे अंतराल के बाद नागरिकों को निशाना बनाकर किये गये सबसे भीषण आतंकी हमले के आलोक में मंत्रिमंडल की रक्षा मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

Facebook



