गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में किशोरियों को कौशल प्रदान करने के लिए कार्यक्रम शुरू करेगी सरकार

गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में किशोरियों को कौशल प्रदान करने के लिए कार्यक्रम शुरू करेगी सरकार

गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में किशोरियों को कौशल प्रदान करने के लिए कार्यक्रम शुरू करेगी सरकार
Modified Date: June 23, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: June 23, 2025 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि वह 16 से 18 वर्ष की लड़कियों को व्यावसायिक कौशल से लैस करने के लिए एक नया प्रायोगिक कार्यक्रम ‘एनएवीवाईए’ (किशोरियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से आकांक्षाओं का पोषण) शुरू करने जा रही है।

यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा संयुक्त रूप से 24 जून को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुरू की जाएगी।

वर्ष 2047 तक विकसित भारत दृष्टि के अनुरूप, ‘एनएवीवाईए’ का उद्देश्य वंचित समुदायों की किशोरियों को कार्यबल में सक्रिय भागीदार बनने के लिए जरिया और आत्मविश्वास प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।

 ⁠

इस प्रायोगिक कार्यक्रम में कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को लक्षित किया जाएगा और इसे 19 राज्यों के 27 जिलों में लागू किया जाएगा। इनमें आकांक्षी जिले और पूर्वोत्तर के जिले शामिल हैं, जो समावेशिता पर सरकार के संकल्प को दर्शाता है।

कार्यक्रम में एमएसडीई राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर शामिल होंगी।

इसमें प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत के साथ-साथ ‘पीएमकेवीवाई’ (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) और पीएम विश्वकर्मा योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

भाषा अमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में