सरकार विमानन क्षेत्र में और अधिक कंपनियों को प्रोत्साहित करना चाहती है : नायडू
सरकार विमानन क्षेत्र में और अधिक कंपनियों को प्रोत्साहित करना चाहती है : नायडू
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि भारतीय विमानन उद्योग में विकसित हो रही क्षमता और मांग को देखते हुए, आज इस क्षेत्र में पांच बड़ी कंपनियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में अधिक कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
नायडू ने कहा, ‘‘हम दो विमानन कंपनियों की बात कर रहे हैं, लेकिन भारत में आज जो क्षमता और मांग है, उसे देखते हुए हमें पांच बड़ी विमानन कंपनियों की आवश्यकता है, और मंत्रालय का यही प्रयास रहा है कि अधिक से अधिक विमानन कंपनियों को आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।’
महाराष्ट्र के सांसद मिलिंद मुरली देवरा ने कहा कि लोग एक कंपनी, यानी इंडिगो, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है, के बाजार प्रभुत्व को लेकर चिंतित हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार आवश्यक हितधारकों के साथ बातचीत करेगी और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए पहले से ही लगातार काम कर रही है।
नायडू ने कहा कि भारत में विमानन कंपनी शुरू करने के लिए यह उचित समय है, जहां काफी विकास हो रहा है।
नायडू ने छह नवंबर, 2025 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एएमएसएस (स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली) में आई तकनीकी खराबी की भी चर्चा की और कहा कि जैसे ही इसकी जानकारी मिली, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने तुरंत इसे ठीक करने के लिए कदम उठाए।
भाषा अविनाश सुभाष
सुभाष

Facebook



