govt will give free electricity for 25 years

अब 25 सालों तक फ्री में बिजली देगी सरकार! बस करना होगा ये काम

अब 25 सालों तक फ्री में बिजली देगी सरकार! बस करना होगा ये काम! govt will give free electricity for 25 years

Edited By :   Modified Date:  December 1, 2022 / 09:30 PM IST, Published Date : December 1, 2022/9:30 pm IST

नई दिल्ली। govt will give free electricity देश में बिजली बिल को लेकर इन दिनों बहस छीड़ी हुई है। कई घरों में बिजली का बिल काफी आता है। अगर आपके घर में ऐसी, हीटर और फ्रीज है तो आपके घरों में भी बिल मोटा आएगा। ऐसे में आप सब्सिडाइज्ड बिजली बिल का फायदा भी नहीं उठा सकते। ऐसे में हम आपको आज बिजली बिल से निजात दिलाने का उपाय बताने जा रहे है। जिससे 25 सालों तक आपके घर के बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

Read More: Job Recruitment 2022: SAIL में इन पदों पर बिना परीक्षा दिए मिल रही नौकरी, मिलेगी मोटी सैलरी, फटाफट करें आवेदन

govt will give free electricity दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना चल रही है। इसके तहत आप अपने घरों के छत में भी कई सारे सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा कर सकते है। इसके लिए आपकों 1.20 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन सरकार की ओर से सोलर पैनल लगाने पर आपको 40 ​फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में आपको केवलर 72,000 रुपये देने होंगे। इस सोलर पैनल की लाइफ करीब 25 साल होती है। इस तरह आप 25 साल तक बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं।

Read More: सुपरमार्केट के कर्मचारी के साथ ऐसा काम कर रही थी भारतीय महिला क्रिकेटर, CCTV में कैद हुआ वीडियो

कैसे करें अप्लाई

सोलर पैलन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जना होगा।
इसके बाद Apply for solar rooftop पर क्लिक करना होगा।इसके बाद एक पेज खुलेगा।
फिर आपको अपने राज्य के हिसाब से सब्सिडी फॉर्म भरना होग।
इसके 30 दिनों के बाद डिस्कॉम आपके खाते में सब्सिडी की रकम डाल देगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक