Good News for Farmers: किसानों के लिए खुशखबरी, इन फसलों पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, खाते में आएंगे इतने हजार रुपए
किसानों के लिए खुशखबरी, इन फसलों पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, Govt Will Gives 17500 RS to Farmers under Crop Diversification Program
Government Scheme for Farmers
चंडीगढ़: Govt Will Gives 17500 RS to Farmers पंजाब सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने शनिवार को कहा कि फसल विविधीकरण कार्यक्रम के तहत पंजाब के किसानों को पानी की अधिक खपत वाली धान के फसल की जगह कोई और फसल लगाने पर 17,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
Govt Will Gives 17500 RS to Farmers धान की जगह वैकल्पिक फसलों की खेती करने के लिए संशोधित फसल विविधीकरण कार्यक्रम (सीडीपी) का विवरण साझा करते हुए मंत्री ने कहा कि कोई भी किसान अधिकतम पांच हेक्टेयर भूमि पर लाभ उठा सकता है और प्रोत्साहन राशि दो बराबर किस्तों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि पहली किस्त डिजिटल फसल सर्वेक्षण और कृषि मैपर ऐप के माध्यम से सत्यापन के तुरंत बाद स्थानांतरित की जाएगी और दूसरी किस्त फसल की कटाई के तुरंत बाद स्थानांतरित की जाएगी। केंद्र और पंजाब सरकार संयुक्त रूप से 60:40 (केंद्र: राज्य) अनुपात में इस कार्यक्रम को वित्तपोषित करेंगी।

Facebook



