Diwali Bonus for Central Government Employees: सरकारी कर्मचारियों को 93000 रुपए मिलेगा दिवाली बोनस, खाते में छप्पर फाड़ के बरसेगा पैसा
Diwali Bonus for Central Government Employees: सरकारी कर्मचारियों को 93000 रुपए मिलेगा दिवाली बोनस, खाते में छप्पर फाड़ के बरसेगा पैसा
DA Hike Latest Order
धनबाद: Diwali Bonus for Central Government Employees दिवाली से पहले देशभर के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि दिवाली से पहले केंद्र की सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है। वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि सरकारी कर्मचारियों को इस बार 93 हजार 750 रुपए दिवाली बोनस के तौर पर भुगतान किया जाएगा। बता दें कि बोनस की ये रकम कोल इंडिया के कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा।
Diwali Bonus for Central Government Employees मिली जानकारी के अनुसार कोल इंडिया ने अपने 2.42 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों को 93 हजार 750 रुपए तक बोनस देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि ये फैसला रविवार को नई दिल्ली में कोल भवन में प्रबंधन व यूनियनों के बीच मानकीकरण समिति की करीब सात घंटे तक हुई बैठक के बाद लिया गया है।
बता दें कि पिछले साल 2023 में कोल इंडिया ने 85,500 रुपए बोनस के रूप में भुगतान किया था। इस बार 8250 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बोनस समझौते के लाभ कोल इंडिया के साथ ही सिंग्रेनीज कोल कंपनी के श्रमिकों को भी मिलेगा। कोल इंडिया को वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 37,369 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

Facebook



