क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ई-वीजा की सुविधा पर काम कर रही है सरकार : रेड्डी

क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ई-वीजा की सुविधा पर काम कर रही है सरकार : रेड्डी

क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ई-वीजा की सुविधा पर काम कर रही है सरकार : रेड्डी
Modified Date: June 20, 2023 / 01:01 am IST
Published Date: June 20, 2023 1:01 am IST

पणजी, 19 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बंदरगाहों के उन्नयन और आधुनिकीकरण, बंदरगाह शुल्क को तर्कसंगत बनाने तथा ई-वीजा सुविधाएं देने पर काम कर रही है।

मंत्री चौथे पर्यटन कार्यकारी समूह (टीडब्ल्यूजी) की बैठक के तहत गोवा की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में जी-20 के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। रेड्डी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से भारत में क्रूज पर्यटन को विकसित करने के लिए नए सिरे से प्रयास किए गए हैं।’’

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा, ‘‘पर्यटन मंत्रालय केंद्रीय वित्तीय सहायता योजना के माध्यम से बंदरगाह, क्रूज टर्मिनल, लाइटहाउस का विकास, फेरी की खरीद, या नदी क्रूज सर्किट समेत पर्यटन अवसंरचना विकास-संबंधी परियोजनाओं का सहयोग कर रहा है।’’

 ⁠

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि भारत और ओमान के पर्यटन मंत्रियों ने सोमवार को यहां जी20 कार्यक्रम के इतर एक द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए संभावित सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की गई।

भाषा रंजन आशीष

आशीष


लेखक के बारे में