डूब रहे पोते को बचाने दादा ने लगा दी पानी की टंकी में छलांग, दोनों की मौत

डूब रहे पोते को बचाने दादा ने लगा दी पानी की टंकी में छलांग, दोनों की मौत

डूब रहे पोते को बचाने दादा ने लगा दी पानी की टंकी में छलांग, दोनों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 1, 2021 7:51 am IST

जैसलमेर, एक मार्च (भाषा)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक व्यक्ति और उसके पोते की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें-रसोई गैस के दामों में इजाफा, एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम, गैर स.

पुलिस के अनुसार रविवार को नोख तहसील के बोडाना गांव में 11 साल का रावल सिंह पानी की टंकी में गिर गया। रावल को बचाने के लिए उसके दादा कूप सिंह भी पानी की टंकी में कूद गए लेकिन निकल नहीं पाए। दोनों की डूबने मौत हो गई।

 ⁠

ये भी पढ़ें-मोदी ने एम्स में ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को निकलवाया है।

 


लेखक के बारे में