बाराबंकी में डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दादा और पोते की मौत

बाराबंकी में डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दादा और पोते की मौत

बाराबंकी में डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दादा और पोते की मौत
Modified Date: December 7, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: December 7, 2025 10:08 pm IST

बाराबंकी (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में चिनहट मार्ग पर रविवार को डीसीएम (छोटा ट्रक) की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक छात्र और उसके दादा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छात्र परीक्षा देकर लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन पुरवा निवासी आयुष यादव (20) की रविवार को स्नातक (तृतीय वर्ष) की परीक्षा थी। यह परीक्षा पूर्वाह्न 11.30 बजे से लेकर अपराह्न 1.30 बजे तक थी। आयुष तहसील फतेहपुर-बेलहरा रोड स्थित साईं पीजी कॉलेज में परीक्षा देने गया था और परीक्षा देने के बाद वह अपने दादा रामस्वरूप (59) के साथ बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वे चिनहट-देवा रोड पर बरेठी चौराहे के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस का इंतजार किए बिना दादा-पोते को एक पिकअप के सहारे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संगम कुमार ने बताया कि हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सीओ ने कहा कि पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में