तेलंगाना में सिलेंडर फटने से दादी-पोती की मौत
तेलंगाना में सिलेंडर फटने से दादी-पोती की मौत
संगारेड्डी (तेलंगाना), 25 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में मेंढक जिले के एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से छह वर्षीय बच्ची और उसकी दादी की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी चिन्ना शिवनूर गांव में हुई। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। शक है कि गैस के रिसाव की वजह से सिलेंडर में विस्फोट हुआ है।
विस्फोट के कारण घर का एक हिस्सा भी ढह गया।
पुलिस ने बताया कि जब विस्फोट हुआ उस समय बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ घर में सो रही थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश

Facebook



