Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में लागू रहेगा ग्रैप 4, बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में लागू रहेगा ग्रैप 4, बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला

Delhi Air Pollution. Image Credit : ANI X handle

Modified Date: November 25, 2024 / 06:42 pm IST
Published Date: November 25, 2024 6:42 pm IST

नई दिल्ली : Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया है कि, ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण तब तक जारी रहेगा जब तक वायु गुणवत्ता अधिक सुधार नहीं होता। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में भले ही थोड़ा सुधार देखने को मिला हो, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सख्तियों में ढील देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-IV के नियमों में ढील देने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें : MP News : महिला सुरक्षा को सियासी मुद्दा बनाने की तैयारी में विपक्ष, बीजेपी नेताओं पर लगाए ऐसे गंभीर आरोप, कांग्रेस जल्द करेगी बड़ा आंदोलन 

लागू है ग्रैप-4 की पाबंदियां

Delhi Air Pollution:  बता दें कि, राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ग्रैप-4 की पाबंदियां लगी हुई हैं। वहीं स्कूल खोले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जिम्मेदारी वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को सौंपी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘स्कूलों को फिलहाल खोलना है या नहीं इस मामले पर अब CAQM आगे तय करेगा।

 ⁠

सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को निर्देश दिया कि, वह यह विचार करे कि बड़ी संख्या में छात्र, जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, मिड डे मील का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, ऑनलाइन कक्षाओं में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं और जो एयर प्यूरीफायर तक पहुंच नहीं बना पा रहे हैं, उनके लिए क्या किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Kal Ka Rashifal: उत्पन्ना एकादशी में इन राशियों पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, पूरे होंगे अधूरे काम, मिलेगा परिवार का साथ

क्या खुल जाएंगे स्कूल?

Delhi Air Pollution:  ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में स्कूल फिर से खुल सकते हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को फिजिकल क्लास फिर से शुरू करने पर विचार करने की इजाजत दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जरूरी उपायों के साथ ही, शहरी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए दीर्घकालिक समाधान तलाशने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया कि वायु गुणवत्ता के संकट का समाधान लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए किया जाए।

निर्माण कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध

चौथे चरण के तहत सभी निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध है। हालांकि, कोर्ट ने राज्यों को आदेश दिया कि वे श्रमिक कल्याण उपकर का उपयोग मजदूरों की आजीविका के लिए करें।

यह भी पढ़ें : Hasin jahan new viral video: हसीन जहां का नया Insta रील्स वायरल.. यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट्स, आखिर क्या है इस नए Video में? आप भी देखें

क्या है GRAP का चौथा चरण?

Delhi Air Pollution:  GRAP, यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान, एक ऐसा कार्यक्रम है जो वायु प्रदूषण के स्तर के अनुसार कार्यवाही तय करता है। चौथे चरण में सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक, ट्रकों की एंट्री पर बैन और अन्य सख्त नियम लागू किए जाते हैं। इसका उद्देश्य वायु प्रदूषण को गंभीर स्तर से नीचे लाना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.