एनपीसीएल, बिल्डरों, आईटी कंपनी पर प्रदूषण फैलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगाया जुर्माना
एनपीसीएल, बिल्डरों, आईटी कंपनी पर प्रदूषण फैलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगाया जुर्माना
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण की रोकथाम संबंधी चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रैप) का पालन नहीं करने पर नौ बिल्डरों, एक आईटी कंपनी और नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) पर जुर्माना लगाया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने नौ विभिन्न बिल्डरों एवं डेवलपरों पर 45 लाख रुपए, एक आईटी/आईटीएस कंपनी पर 50 लाख रुपए तथा एनपीसीएल पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
भूषण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के तहत प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप का कड़ाई से अनुपालन कराने के भी निर्देश दिए।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शारदा विश्वविद्यालय और बालक इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी

Facebook



