शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग का शिकार हुआ दूल्हा

शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग का शिकार हुआ दूल्हा

शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग का शिकार हुआ दूल्हा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: April 30, 2018 11:45 am IST

खबर उत्तर प्रदेश के एक गांव की है. जहां शादी की जश्नबाजी कुछ ही समय में शोक के माहौल में बदल गई. दरसअल, हुआ ये कि जब दूल्हा शादी के मंडप में बैठा था, उसी दौरान वहां जश्नबाजी के चक्कर में हर्ष फायरिंग हुई और फायरिंग से निकली गोली दूल्हे के सीने में लगी। जैसे की आप वीडियो में देख सकते हैं जब दूल्हे को गोली लगी जिसका ऐहसार उसे कुछ समय बाद होता है और वो नीचे गिर जाता है। खबर के अनुसार इस  घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और मामला दर्ज कर लिया गया। फायरिंग करने वाले शख्स रामचंद्र की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़े –ससुराल वालों ने रायपुर की बेटी की ले ली जान, सास-ससुर और पति गिरफ्तार

आपको बता दें कि इस घटना के बाद परिवार में जो खुशी को माहौल था वह शोकाकुल हो गया! इस घटना पर जिलाधिकारी का कहना है कि हर्ष फायरिंग में रोक है, लेकिन फिर भी लोग इसका उल्लंघन करते हुए शादियों में हवाई फायरिंग करते हैं। वहीं दूल्हे के परिजनों का कहना है कि हर्ष फायरिंग की आड़ में जानबूझकर गोली मारी गई है।

 ⁠

वेब डेस्क,  IBC24

 


लेखक के बारे में