नई दिल्लीः Groom Uncontrol After Jaimala सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी के दौरान हुई घटनाओं का वीडियो जमकर वायरल होता है। इन वीडियोज में कभी हंसी माजक करते हुए रिश्तेदार और दुल्हा-दुल्हन दिखाई देते हैं तो कभी कुछ विवादित वीडियो भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर वारमाला के बाद ऐसी घटना हो गई, जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे।
Read More: छत्तीसगढ़ः छोटे भाई से कराया पत्नी का बलात्कार, खुद पकड़ा हाथ दूसरी पत्नी ने पकड़े पैर फिर…
Groom Uncontrol After Jaimala वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाल स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं और उन्हें एक-दूसरे को वरमाला पहनाने को कहा जाता है। दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और चुपचाप खड़े हो जाते हैं, लेकिन तभी वरमाला रस्म पूरी होने की खुशी में पटाखे छोड़े जाते हैं। पटाखे दुल्हन के एकदम नजदीक छोड़े जाते हैं, जिससे दुल्हन डर जाती है। वीडियो में आप दुल्हन को दूल्हे को वरमाला पहनाने के दौरान स्टेज पर लड़खड़ा कर गिरते हुए भी देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अलग-अलग चौनल पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ’ऐसा नहीं करना चाहिए। दीदी डर गई’ तो एक अन्य ने लिखा है, ’इतना क्या डरना. छोटी बच्ची हो क्या?’ इस तरह से लोग इस पर अपने जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आपको कैसा लगा यह वीडियो हमें कमेंट कर जरूर बताएं।