2025 तक 87 प्रतिशत भारतीय हो जाएंगे कैंसर के मरीज…दूध में मिलावट के चलते हो सकती है गंभीर बीमारी…WHO ने जारी की एडवायजरी? जानिए वायरल दावे की हकीकत
pib fact check hindi सोशल मीडिया के इस युग में कई बार हमें ऐसे मैसेज मिल जाते हैं जो हमें गुमराह कर सकते हैं
नई दिल्लीः
pib fact check hindi आज के आधुनिक युग में हर इंसान सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है या यूं कहें तो सोशल मीडिया (Social Media) इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया और इंटरनेट ने कोरोना काल में लोगों के मनोरंजन का अहम साधन रहा। लेकिन सोशल मीडिया के इस युग में कई बार हमें ऐसे मैसेज मिल जाते हैं जो हमें गुमराह कर सकते हैं। ऐसा ही एक संदेश इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
pib fact check hindi वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि डब्ल्यूएचओ ने एडवायजरी (WHO Advisory ) जारी करते हुए कहा है कि 2025 तक भारत की 87 प्रतिशत जनता कैंसर (Cancer) का शिकार हो सकती है। वायरल मैसेज (Viral Massage) में इस दावे को लेकर हवाला दिया गया है कि भारत में बिकने वाले दूध में भारी मात्रा में मिलावट की जा रही है, जिसे पीने से कैंसर का खतरा है। मैसज में यह भी कहा जा रहा है कि इसे अगर कंट्रोल नहीं किया गया तो बहुत जल्द आधी से अधिक आबादी कैसर की चपेट में होगी।
क्या विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि भारत में उपलब्ध दूध में मिलवाट के कारण 8 सालों में 87% भारतीयों को कैंसर हो जाएगा❓#PIBFactCheck
▪️ नहीं ‼️
▪️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▪️ @WHO ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है।
🔗https://t.co/F1LYhcWQEn pic.twitter.com/1zXkgpHboH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 18, 2022
इस वायरल मैसेज पर भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने संज्ञान लेते हुए दावे की जांच की है। जांच के बाद ये पाया कि ये दावा फर्जी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि WHO की ओर से ऐसी कोई भी एडवायजरी जारी नहीं की गई है।

Facebook



