जीआरएसई ने जीएसआई के लिए दो तटीय अनुसंधान पोत बनाने के लिए समझौता किया

जीआरएसई ने जीएसआई के लिए दो तटीय अनुसंधान पोत बनाने के लिए समझौता किया

जीआरएसई ने जीएसआई के लिए दो तटीय अनुसंधान पोत बनाने के लिए समझौता किया
Modified Date: June 11, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: June 11, 2025 6:07 pm IST

कोलकाता, 11 जून (भाषा)रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड ने बुधवार को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के लिए दो तटीय अनुसंधान पोत के निर्माण के लिए एक समझौता पर हस्ताक्षर किये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यहां जारी एक बयान में अधिकारी ने कहा कि इन विशेष पोत में अपतटीय भूवैज्ञानिक मानचित्रण, खनिज अन्वेषण, समुद्री पर्यावरण निगरानी और अनुसंधान करने की क्षमता होगी।

अधिकारी ने बताया कि इन पोतों पर आंकड़ा प्रसंस्करण और नमूना विश्लेषण के लिए आधुनिक, सुसज्जित वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं होंगी।

 ⁠

जीआरएसई अधिकारी ने बताया कि युद्धपोत निर्माता कंपनी को अनुसंधान पोत के निर्माण में भी महारत हासिल है। उन्होंने बताया कि पोत की लंबाई 64 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में