जीएसटी काउंसिल की बैठक से जनता को काफी उम्मीदें
जीएसटी काउंसिल की बैठक से जनता को काफी उम्मीदें
आज होने वाली GST काउंसिल की बैठक में हो सकते हैं कई राहत देने वाले फैसले. डीजल-पेट्रोल की कीमतों के अलावा 70 से 80 सेवाओं और उत्पादों के रेट में कटौती के आसार है.
#Expecttoday: Finance Minister Arun Jaitley to chair GST Council meeting (File Pic) pic.twitter.com/i6XGKAVMOI
— ANI (@ANI) January 18, 2018
ये भी पढ़ें- क्यों मौत को गले लगा रहे हैं वर्दीवाले? क्यों बढ़ रहे हैं सुसाइड के मामले
बैठक में विभिन्न हितधारक समूहों की ओर से मिले ज्ञापनों के मद्देनजर वस्तुओं और सेवाओं के लिए जीएसटी दरों में कमी पर भी चर्चा हो सकती है. यह परिषद की 25वीं बैठक है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री सदस्य हैं. सूत्रों ने कहा कि परिषद जीएसटी कानून में संशोधनों के मसौदे को मंजूरी देगी. इसे संसद के 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में विचार और पारित करने के लिए पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आदिवासी किसानों की जमीनों की खरीद-बिक्री पर बैन,बेनामी खरीद-बिक्री होंगे रद्द
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में 60 से 70 समानों पर भी टैक्स कम किया जा सकता है. इनमें से कुछ सेवाओं पर पहले कोई टैक्स नहीं लगता था, पर जीएसटी में वह टैक्स के दायरे में आ गई थी. इस वजह से इनमें दिक्कत आ रही थी. साथ ही रियल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए उठ रही मांगों पर भी फैसला लिया जा सकता है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



