GST लॉन्चिंग की आज रात को होगी रिहर्सल..
GST लॉन्चिंग की आज रात को होगी रिहर्सल..
GST लांचिंग के लिए 30 जून की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम की आज रात को रिहर्सल होगी। ये कार्यक्रम रात 10 बजे से शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और एसएस आहलुवालिया या सचिव राजीव यादव इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगे। वित्त मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी रिहर्सल में शामिल होंगे। इसका मकसद यही है कि लॉन्चिंग इवेंट में सब कुछ प्लानिंग के अनुसार चले और कोई गड़बड़ न हो। फाइनल इवेंट 30 जून की रात 11 बजे शुरू होगा। जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी घंटा बजाकर GST लांचिंग करेंगे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा मौजूद रहेंगे। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें बुलाए गए हैं।

Facebook



