कार में मृत मिले जीएसटी अधिकारी की पत्नी ने कार्यस्थल पर मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
कार में मृत मिले जीएसटी अधिकारी की पत्नी ने कार्यस्थल पर मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
बीड, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में पिछले सप्ताह एक कार में मृत पाए गए जीएसटी अधिकारी की पत्नी ने दावा किया है कि कार्यस्थल पर लगातार मानसिक उत्पीड़न के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिले के वस्तु एवं सेवा कर विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया गया है।
सचिन जाधवर 17 जनवरी को धुले-सोलापुर राजमार्ग के कपिलधरवाड़ी खंड में एक कार में मृत पाए गए थे। उस समय पुलिस ने दावा किया था कि घटनास्थल से बरामद एक नोट में काम से संबंधित मुद्दों का जिक्र था।
सचिन की पत्नी मयूरी जाधवर ने शुक्रवार को बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत से मुलाकात की और आरोप लगाया कि उनके पति को ना केवल कार्यस्थल पर परेशान किया गया, बल्कि उन्हें उनके निजी जीवन में भी निशाना बनाया गया।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमारे बेटे को स्कूल से अगवा करने की कोशिश की गई। एक अन्य घटना में, मेरे पति की गाड़ी को कार्यालय के बाहर जानबूझकर टक्कर मारी गई और उन्हें अपशब्द कहे गए। यह सब उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने के उद्देश्य से किया गया था।’’
उन्होंने मृत्यु से संबंधित मामले में अपराध दर्ज करने में हुई देरी पर सवाल उठाया और यह भी सवाल किया कि पुलिस जाधवर का ‘सुसाइड नोट’ परिवार को क्यों नहीं दिखा रही है।
जाधवर परिवार के कई सदस्यों ने शुक्रवार को बीड ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की, जिनका नाम पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में है।
सभी आरोपों की गहन जांच का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ही परिजनों ने आंदोलन वापस लिया।
बीड ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जाधवर के परिजनों की शिकायत के आधार पर बीड जीएसटी सहायक आयुक्त दिलीप फाटे के खिलाफ शुक्रवार देर रात आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया गया।
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप


Facebook


