JMM MLA Item Song: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विधायक जी का वीडियो, इस अवतार में आए नजर, इस गाने से मचाया धमाल
JMM MLA Item Song: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विधायक जी का वीडियो, इस अवतार में आए नजर, इस गाने से मचाया धमाल
JMM MLA Item Song | Photo Credit: Youtube Screegrab
- विधायक दशरथ गगराई का आदिवासी भाषा का गाना “नशा चढ़ाबो जान” वायरल
- वीडियो में पारंपरिक संस्कृति और आधुनिक फिल्मी अंदाज का अनोखा मेल
- खरसावां गोलीकांड की बरसी को लेकर विधायक ने गाने की भावनात्मक पृष्ठभूमि बताई
रांची: JMM MLA Item Song झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला खरसावां विधायक दशरथ गगराई एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देसी धुन, पारंपरिक संस्कृति और फिल्मी स्टाइल के मेल ने लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है।
Jharkhand News दरअसल, हाल ही में विधायक दशरथ गगराई का एक एलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसमें वो आदिवासी भाषा का गीत “नशा चढ़ाबो जान” में काला चश्मा लगाए हैं। वह खुली जीप में आते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक शुरु होता है और फिर एक महिला एक्टर आती है और शुरु होता है गाना। गाने के बोल हैं, ‘चढ़ाओ जान नशा…धीरे-धीरे प्यार आगे बढ़ाओ जान….।’
आदिवासी संस्कृति और आधुनिक स्टाइल का मेल
इस गाने में आदिवासी संस्कृति की साफ झलक देखने को मिलती है। ढोल-मांदर की थाप, पारंपरिक वेशभूषा और झूमर नृत्य के साथ गीत को सजाया गया है। वहीं दूसरी ओर, इसे एक अलग ही फिल्मी अंदाज में पेश किया गया है। इतना ही नहीं वीडियो में एक खुबसूरत मॉडल व अन्य कलाकार भी नजर आते हैं, जो म्यूजिक की धुन पर थिरकते दिखाई देते हैं. कुछ दृश्यों में कलाकारों द्वारा धुएं के छल्ले उड़ाने वाले शॉट्स भी हैं, जिसने गाने को और ग्लैमरस बना दिया है।
इस गाने को लेकर विधायक दशरथ गगराई ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र खरसावां में हर साल 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड की बरसी मनाई जाती है, जो आदिवासी समाज के लिए बेहद भावुक और ऐतिहासिक दिन है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Border 2 Box Office Collection: बॉर्डर 2 ने तोड़ा धुरंधर का ओपनिंग रिकॉर्ड, सनी देओल और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग ने जीते दर्शकों के दिल, पहले ही दिन ₹100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ा कलेक्शन
- Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो
- CG Dhan Kharidi 2026 Last Date: नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बोले- फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं, 4 दिन बाद अन्नदाता नहीं बेच पाएंगे धान


Facebook


