गुजरात : अहमदाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 25 लोग गिरफ्तार

गुजरात : अहमदाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 25 लोग गिरफ्तार

गुजरात : अहमदाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 25 लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 24, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: December 24, 2025 8:38 pm IST

अहमदाबाद, 24 दिसंबर (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस की अपराध शाखा और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने एक सप्ताह के भीतर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद में पुलिस की अपराध शाखा के अनुसार, मादक पदार्थों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई छापेमारी में मेफेड्रोन (एमडी), गांजा और चरस सहित बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए। इस छापेमारी में बरामद किए गए मादक पदार्थों की कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है।

पुलिस ने कहा, ‘‘ पहली बार, प्रारंभिक जांच में मादक पदार्थों के वित्तपोषण पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।’’

 ⁠

अधिकारी इस बात की जांच करने के लिए धन के स्रोत का पता लगा रहे हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी से होने वाले मुनाफे का कैसे धनशोधन और पुनर्निवेश किया जा रहा है।

पुलिस की अपराध शाखा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इन गिरोहों की संपत्तियों को जब्त करके और उनके वित्तीय स्रोत को बाधित करके, अपराध शाखा तथा एसओजी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ये आपराधिक नेटवर्क फिर से संगठित न हो सकें।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में