गुजरात एसीबी ने गिरफ्तार सरकारी इंजीनियर के पास से 2.27 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

गुजरात एसीबी ने गिरफ्तार सरकारी इंजीनियर के पास से 2.27 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

गुजरात एसीबी ने गिरफ्तार सरकारी इंजीनियर के पास से 2.27 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 20, 2021 1:53 pm IST

अहमदाबाद, 20 जुलाई (भाषा) गुजरात के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने एक सरकारी अधिकारी के पास से रिकॉर्ड 2.27 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं, जिसे 16 जुलाई को कथित तौर पर 1.21 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

गुजरात एसीबी ने एक विज्ञप्ति में इसे अपने इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताते हुए कहा कि उसने गांधीनगर में समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) कार्यालय में तैनात राजकीय परियोजना अभियंता (क्लास 2) निपुण चोकसी के एक लॉकर से 10 लाख रुपये मूल्य का 300 ग्राम सोना भी बरामद किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाटन में एसएसए के लिए कुछ काम पूरा करने वाले एक ठेकेदार ने एसीबी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद 16 जुलाई को चोकसी को 1.21 लाख रुपये लेते समय पकड़ा गया।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार उसके घर से 4.12 लाख रुपये और दो अलग-अलग बैंक लॉकरों से 74.50 लाख और 1,52,75,000 रुपये बरामद किये गए । जांच में पता चला कि चोकसी ठेकेदारों से काम पूरा करने के लिये एक प्रतिशत कमीशन वसूलता था।

भाशा जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में