गुजरात : अहमदाबाद में कुख्यात बदमाश ने भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या की

गुजरात : अहमदाबाद में कुख्यात बदमाश ने भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या की

  •  
  • Publish Date - June 9, 2022 / 09:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

अहमदाबाद, नौ जून (भाषा) शहर में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की कुख्यात अपराधी ने निजी रंजिश के कारण कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शहर के खडिया इलाके में बुधवार की शाम हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी मोंटू नामदार उर्फ मोंटू गांधी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की उसके रिश्तेदार से पुरानी रंजिश थी और वह (रिश्तेदार) मृतक का करीबी दोस्त था।

पुलिस उपायुक्त (जोन 3) सुशील अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि राकेश मेहता भाजपा का स्थानीय कार्यकर्ता था, लेकिन उसकी हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, मेहता खडिया इलाके में हजीरा नी पुल की ओर जा रहा था उसी दौरान नामदार और उसके लोगों ने कथित रूप से मेहता को डंडों और बेसबॉल बैट से बुरी तरह पीटा।

डीसीपी ने बताया, ‘‘नामदार इलाके का कुख्यात बदमाश है और उसे पहले जुआघर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह नब्बे की दशक की शुरुआत से ही अपने चाचा के परिवार से नाराज था क्योंकि परिवार की आपत्ति के बावजूद उसने एक रिश्तेदार की बहन से शादी कर ली थी। नामदार को अपने साले पवन से हमेशा से दिक्कत थी।’’

उन्होंने बताया कि मृतक पवन का करीबी दोस्त और समर्थक था, इसी कारण नामदार मेहता को भी पसंद नहीं करता था।

भाषा अर्पणा नरेश उमा

उमा