गुजरात: सुरेन्द्रनगर जिले में छोटा पुल ढहा, कोई हताहत नहीं

गुजरात: सुरेन्द्रनगर जिले में छोटा पुल ढहा, कोई हताहत नहीं

गुजरात: सुरेन्द्रनगर जिले में छोटा पुल ढहा, कोई हताहत नहीं
Modified Date: August 28, 2024 / 12:15 am IST
Published Date: August 28, 2024 12:15 am IST

सुरेन्द्रनगर, 27 अगस्त (भाषा) गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में भोगावो नदी पर बना एक छोटा पुल मंगलवार दोपहर एक बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

चोटिला के एसडीएम के. के. शर्मा ने बताया कि लगभग 100 मीटर लंबा यह पुल हबियासर गांव को चोटिला कस्बे से जोड़ता था।

 ⁠

गुजरात में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। सुरेन्द्रनगर, खेड़ा और देवभूमि द्वारका में भी सुबह के समय बारिश हुई।

एसडीएम ने कहा कि उन्हें पुल के निर्माण के वर्ष के बारे में जानकारी नहीं है।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में