गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल जंगल सफारी के लिए गिर वन्यजीव अभ्यारण्य पहुंचे
गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल जंगल सफारी के लिए गिर वन्यजीव अभ्यारण्य पहुंचे
अहमदाबाद, 29 जनवरी (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का अनुभव लिया और इसके बाद जूनागढ़ जिले के सासन गिर से वन क्षेत्रों में गश्त, संरक्षण, वन्यजीव बचाव और पुनर्वास के लिए 183 वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री ने सुबह सफारी के बाद सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, “शेर गुजरात के गौरव का प्रतीक है और उनकी दहाड़ गुजरात की प्रगति की आवाज है। सासन गिर की जंगल सफारी का आनंद जरूर लें।”
गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, रवाना किए गए 183 वाहनों का उपयोग वनकर्मी एशियाई शेरों की मौजूदगी वाले इलाकों और अन्य वन क्षेत्रों में संरक्षण व बचाव कार्यों में करेंगे।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook


