गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र का उदघाटन किया | Gujarat CM inaugurates waste water treatment plant in Ahmedabad

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र का उदघाटन किया

गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र का उदघाटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 25, 2021/11:30 am IST

अहमदाबाद,25 जून (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को शहर के वाटवा औद्योगिक क्षेत्र में देश के प्रथम ‘फेंटन कैटालिटिक रिएक्टर’ का डिजिटल माध्यम से उदघाटन किया। यह एक अत्याधुनिक औद्योगिक अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला यह संयंत्र ग्रीन इनवायरोन्मेंट सर्विसेज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (जीईएससीएसएल) ने अपने वाटवा जीआईडीसी परिसर में 70 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया है।

इस अवसर पर रूपाणी ने कहा कि संयंत्र कम से कम 700 औद्योगिक ईकाइयों को अपनी सेवा देगा, जिनमें से ज्यादातर रसायन एवं रंगों के निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं।

जीईएससीएसएल ने एक बयान में कहा कि संयंत्र का दिल्ली से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा उदघाटन करने का कार्यक्रम था, लेकिन वह किसी कारणवश इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers