Gujarat Coal Mine: कोयला खदान में बड़ा हादसा, दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत, बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे थे काम
Gujarat Coal Mine: कोयला खदान में बड़ा हादसा, दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत, बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे थे काम
Gujarat Coal Mine
Gujarat Coal Mine: गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोयला खदान में दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। बताया गया कि यह कोयला खदान पूरी तरह से अवैध था। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के पास काम करने के दौरान कोई भी हेलमेट, मास्क या अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं थे। पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने मृतकों को कुआं खोदने के काम में लगाते समय हेलमेट या अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे। एफआईआर में कहा गया है कि कुएं से निकलने वाली गैस के कारण उनकी मौत हो गई।
Read More: साय मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर सामने आयी बड़ी खबर, निराश हो जाएंगे दावेदार!
Gujarat Coal Mine: वहीं मृतकों की पहचान लक्ष्मण डाभी (35), खोदाभाई मकवाना (32) और विराम केरलिया (35) के रूप में की गई है। सभी शनिवार को जिले के थानगढ़ तालुका के भेट गांव के पास एक खदान में खुदाई कर रहे थे, तभी दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मामले में अधिकारी ने बताया कि जशाभाई केरलिया, जनक अनियारिया, खिमजीभाई सरदिया और कल्पेश परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



