गुजरात : उपचुनाव के नतीजों में पिछड़ रही कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा
गुजरात : उपचुनाव के नतीजों में पिछड़ रही कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा
अहमदाबाद, 10 नवंबर (भाषा) गुजरात में आठ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में बाजी मार रही सत्तारूढ़ भाजपा पर राज्य की कांग्रेस इकाई ने मंगलवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि सामने आए नतीजे भाजपा की सत्ता में बने रहने के लिए उपयोग की जाने वाली ”धन, हेराफेरी, ब्लैकमेल करने जैसे गलत तरीकों” की नीति की विजय है।
भाजपा ने तीन सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली है जबकि अन्य पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि पार्टी ने जनता के निर्णय को स्वीकार किया है।
हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी की उन उम्मीदों से बिल्कुल उलट है कि मतदाता ”विधायकों की खरीद-फरोख्त और धन-बल” में लिप्त भाजपा को सबक सिखाएंगे। हालांकि, भाजपा पूर्व में कांग्रेस द्वारा लगाए गए ऐसे आरोपों को खारिज करती रही है।
चावड़ा ने प्रेसवार्ता में कहा, ” लोकतंत्र में मतदाता सर्वोच्च हैं। हम उनके निर्णय को स्वीकार करते हैं लेकिन यह हमारी उन उम्मीदों से बिल्कुल उलट है कि मतदाता ” धन-बल और बाहुबल के जरिए विधायकों की खरीद-फरोख्त” में लिप्त रहने के कारण भाजपा को सबक सिखाएंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया, ” हमारी हार का प्राथमिक कारण भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों को दरकिनार कर साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाना है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी एकजुटता के साथ मिलकर काम किया और हम अब भी पूरी तरह एकजुट हैं और हार के कारणों को लेकर मंथन करेंगे।
भाषा शफीक उमा
उमा

Facebook



