Gujarat Elections 2022: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट में डाला वोट, अमित शाह बोले- गुजरात पर हर भारतीय का गर्व |

Gujarat Elections 2022: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट में डाला वोट, अमित शाह बोले- गुजरात पर हर भारतीय का गर्व

गुजरात की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व संख्या में मतदान करें: शाह Vote in unprecedented numbers to continue Gujarat's development journey: Shah

Edited By :   Modified Date:  December 1, 2022 / 09:34 AM IST, Published Date : December 1, 2022/9:00 am IST

Gujarat Elections 2022: नयी दिल्ली, एक दिसंबर।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में अभूतपूर्व संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिसपर हर भारतीय को गर्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें।’’

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला।

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं।

वहीं गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, वलसाड में कहा कि गुजरात प्रगति कर रहा है, लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है। लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा। राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी।

 

 

विकासयात्रा को जारी रखने के लिए करें मतदान: अमित शाह

इस दौरान अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिसपर हर भारतीय को गर्व है। लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और भारी संख्या में मतदान करें।

पीएम मोदी ने की वोट की अपील

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

पहले चरण के लिए बनाए गए 25 हजार मतदान केंद्र

पहले चरण के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 केंद्रों पर वोटिंग होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें। 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेगें।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 182 से अधिक मतदान केंद्रों का संचालन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह 1,274 बूथों पर सभी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। मैं सभी युवा मतदाता से मतदान करने की अपील करता हूं। गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं

read more: Gujarat Elections 2022: मंत्री पूर्णेश मोदी ने भी किया मतदान, बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा ने डाला वोट, कह दी बड़ी बात

read More: Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान शुरू, 182 मतदान केंद्रों का संचालन PWD कर्मचारियों द्वारा

 

 

 

 
Flowers