पालनपुर (गुजरात), सात अप्रैल (भाषा) गुजरात के बनासकांठा जिले में एक अवैध गोदाम एवं पटाखा फैक्टरी में हुए शक्तिशाली विस्फोट के करीब एक हफ्ते बाद पुलिस ने सोमवार को इंदौर से एक श्रमिक ठेकेदार को गिरफ्तार किया। इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान हरीश मेघवानी के रूप में हुई है, जिसने डीसा कस्बे के निकट औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अवैध इकाई में काम करने के लिए मध्य प्रदेश से मजदूरों को भेजा था।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सीएल सोलंकी ने बताया, ‘हमने पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के सिलसिले में हरीश मेघवानी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। वह मध्य प्रदेश से मानव संसाधन की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार था।’
पुलिस ने पहले गोदाम के मालिक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था।
एक अप्रैल को फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट और फिर आग लगने से दो अन्य श्रमिक ठेकेदारों लक्ष्मी और पंकज की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि 22 पीड़ितों में से 21 मध्य प्रदेश के और एक गुजरात का रहने वाला था।
घटना के बाद राज्य सरकार ने घातक विस्फोट से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए आईएएस अधिकारी भाविन पंड्या के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
भाषा
नोमान माधव
माधव