गुजरात सरकार ने दो साल में किसानों को बिजली सब्सिडी के रूप में 12,757 करोड़ रुपये का भुगतान किया |

गुजरात सरकार ने दो साल में किसानों को बिजली सब्सिडी के रूप में 12,757 करोड़ रुपये का भुगतान किया

गुजरात सरकार ने दो साल में किसानों को बिजली सब्सिडी के रूप में 12,757 करोड़ रुपये का भुगतान किया

:   Modified Date:  March 18, 2023 / 08:26 PM IST, Published Date : March 18, 2023/8:26 pm IST

गांधीनगर, 18 मार्च (भाषा) गुजरात सरकार ने दो वर्षों में किसानों को बिजली सब्सिडी के रूप में 12,757 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और मौजूदा वित्त वर्ष के लिए उसने इसके वास्ते 10,970 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य विधानसभा को शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के ऊर्जा मंत्री कानू देसाई ने कहा कि गुजरात विद्युत नियामक आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए प्रति वर्ष 2,400 रुपये प्रति ‘हॉर्सपॉवर’ (एचपी) की दर तय की है, लेकिन उन्होंने प्रति वर्ष 665 रुपये प्रति एचपी की दर से भुगतान किया और शेष 1,735 रुपये प्रति एचपी प्रति वर्ष का भुगतान राज्य सरकार ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) को सब्सिडी के तौर पर किया है।

देसाई ने सदन को बताया, “ किसानों को बिजली के बिल में राहत देने के लिए राज्य सरकार ने दो वर्षों, 2021 और 2022 में कुल 12,757 करोड़ रुपये की सब्सिडी का भुगतान किया। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भी 10,970 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ‘

उन्होंने कहा कि किसानों को ईंधन शुल्क का भुगतान करने से भी छूट दी गई है और सरकार इसका भुगतान जीयूवीएनएल को सब्सिडी के रूप में करती है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers