वलसाड में 13 से 15 नवंबर तक होगा गुजरात सरकार का 12वां ‘चिंतन शिविर’

वलसाड में 13 से 15 नवंबर तक होगा गुजरात सरकार का 12वां 'चिंतन शिविर'

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 07:38 PM IST

अहमदाबाद, 25 सितंबर (भाषा) गुजरात सरकार का 12वां वार्षिक ‘चिंतन शिविर’ 13 नवंबर से 15 नवंबर तक वलसाड जिले में धर्मपुर के निकट श्रीमद राजचंद्र आश्रम में आयोजित किया जाएगा।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के आयोजन और योजना को अंतिम रूप बृहस्पतिवार को गांधीनगर में आयोजित एक बैठक में दिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की। बैठक में मुख्य सचिव पंकज जोशी और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार डॉ हसमुख आधिया उपस्थित थे।

विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ सचिव और अधिकारी इस ‘शिविर’ में भाग लेंगे, जहां भविष्य के विकास और शासन को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2003 में ‘चिंतन शिविर’ की यह परंपरा आरंभ की थी ताकि राज्य शासन को अधिक नागरिक केंद्रित और जनकल्याणकारी बनाया जा सके तथा शासन में सुगमता की संस्कृति विकसित की जा सके। राज्य सरकार इस परंपरा को जारी रखते हुए 12वां वार्षिक चिंतन शिविर आयोजित कर रही है।’

राज्य प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित इस 12वें वार्षिक ‘चिंतन शिविर’ का विषय होगा ‘सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास की ओर’।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘शिविर के प्रतिभागी 13 नवंबर को वंदे भारत ट्रेन से वलसाड की यात्रा करेंगे और शिविर के समापन के बाद ट्रेन से अहमदाबाद लौटेंगे। इस दौरान विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों सहित विभिन्न चर्चा सत्र और समूह बैठकें आयोजित की जाएंगी।’

भाषा सुमित नरेश

नरेश