गुजरात: रविवार को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए होगा मतदान

गुजरात: रविवार को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए होगा मतदान

गुजरात: रविवार को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए होगा मतदान
Modified Date: June 21, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: June 21, 2025 8:31 pm IST

अहमदाबाद, 21 जून (भाषा) गुजरात सरकार द्वारा 2023 में स्थानीय निकाय चुनावों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की घोषणा किये जाने के बाद पहली बार सरपंचों और पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए रविवार को गुजरात भर में 3,894 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि 81 लाख मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं।

राज्य में 3,656 सरपंचों और 16,224 पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए 10,479 मतदान केंद्रों पर मतपत्रों के जरिये सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 25 जून को होगी।

 ⁠

एसईसी ने 3939 मतदान केंद्रों की संवेदनशील केंद्रों तथा 336 मतदान केंद्रों की पहचान अति संवेदनशील केंद्रों के रुप में की है।

पच्चीस मई को जिन 8,326 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव घोषित किए गए थे, उनमें से 3,541 ग्राम पंचायतों के लिए आम और मध्यावधि चुनाव होंगे।

एसईसी ने कहा कि 1,023 ग्राम पंचायतों को निर्विरोध या रिक्त घोषित किया गया है क्योंकि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल नहीं कर रहा है।

उन्होंने कहा कि 353 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होंगे जबकि 3,524 ग्राम पंचायतों को निर्विरोध घोषित किया गया है।

यह पहली बार है कि गुजरात सरकार द्वारा अगस्त 2023 में जावेरी आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों पर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नागरिक निगमों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा किये जाने के बाद ग्राम पंचायत चुनाव बड़े पैमाने पर होंगे।

इससे पहले, स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण 10 प्रतिशत तक सीमित था।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में