गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रायोगिक आधार पर सुनवायी का सीधा प्रसारण शुरू किया
गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रायोगिक आधार पर सुनवायी का सीधा प्रसारण शुरू किया
अहमदाबाद, 26 अक्टूबर (भाषा) गुजरात उच्च न्यायालय ने सोमवार को अदालत की सुनवायी का पहला सीधा प्रसारण प्रायोगिक आधार पर शुरू किया।
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ ने एक आदेश में कहा कि सुनवायी का सीधा प्रसारण देखने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति गुजरात उच्च न्यायालय की वेबसाइट के होमपेज से यूट्यूब चैनल के लिंक तक पहुंच सकता है।
आदेश में कहा गया है कि उच्च न्यायालय की खंडपीठ नंबर 1 (प्रथम अदालत) की सुनवायी का विशुद्ध रूप से प्रायोगिक आधार पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और ‘‘इस प्रयोग के परिणाम के आधार पर अदालत की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के तौर-तरीकों को जारी रखने या अपनाने के पहलू पर निर्णय लिया जाएगा।’’
कोविड-19 महामारी के बीच 24 मार्च से उच्च न्यायालय की सभी पीठ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्य कर रही हैं, जिसमें अधिवक्ताओं, पक्ष, पीड़ित आदि को वीडियो सुनवाई में शामिल किया जाता है।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘‘भारत के उच्चतम न्यायालय की ई-कमेटी द्वारा निर्धारित मॉडल वीडियो कॉन्फ्रेंस नियमों के तहत यह तय किया गया है कि जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत की सुनवाई देखने की अनुमति दी जाएगी।’’
भाषा. अमित माधव
माधव

Facebook



