गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.आर. उधवानी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
Read More: किसानों ने फिर ठुकराया मोदी सरकार का खाना, साथ लाए भोजन को खाया बांटकर
एक चिकित्सक ने बताया कि न्यायमूर्ति उधवानी (59) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 19 नवंबर को हुई थी। संक्रमण के कारण हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते उनका यहां एसएएल अस्पताल में निधन हो गया।
Read More: महिला पुलिस अधिकारी ने SPO पर लगाया रेप का आरोप, कहा- दी थी जान से मारने की धमकी
अस्पताल के डॉ. दिव्यांग दलवाडी ने बताया कि न्यायमूर्ति उधवानी को गंभीर अवस्था में 22 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और आज सुबह उनका निधन हो गया। डॉ. दलवाडी ने बताया, ‘‘उन्हें शनिवार की सुबह सात बजे दिल का दौरा पड़ा और सात बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया।’’
चिकित्सक ने बताया कि न्यायमूर्ति तीन दिसंबर से वेंटिलेटर पर थे और उनकी ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ गई थी। उपचार के दौरान उन्हें रेमडेसिविर और टोसिलिजुमाब इंजेक्शन दिए गए तथा प्लाजमा थैरेपी भी दी गई।’’ वह 10 जुलाई 2014 से इस पद पर थे।

Facebook



