गुजरात: आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, नौकरी के लिए सिफारिशें करता था

गुजरात: आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, नौकरी के लिए सिफारिशें करता था

गुजरात: आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, नौकरी के लिए सिफारिशें करता था
Modified Date: June 6, 2023 / 07:56 pm IST
Published Date: June 6, 2023 7:56 pm IST

अहमदाबाद, छह जून (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने और नौकरी के लिए अपने रिश्तेदारों की सिफारिशें करने के आरोप में नगर पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुधाकर पांडे ने ‘‘कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप’’ पर खुद को ‘‘वरिष्ठ आईएएस अधिकारी’’ के रूप में पंजीकृत कराया था, ताकि उसकी पहचान के बारे में ठोस धारणा बनाई जा सके।

अहमदाबाद साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने उसे वडोदरा से गिरफ्तार किया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419 (पहचान छिपाकर धोखेबाजी) और 469 (नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि पांडे ने कबूल किया कि वह खुद को आईएएस अधिकारी बताकर विभिन्न कंपनियों को फोन करता था और अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखने के लिए सिफारिशें करता था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में