गुजरात: एक बंगले में लगी आग में झुलसकर मां और दो साल के बच्चे की मौत
गुजरात: एक बंगले में लगी आग में झुलसकर मां और दो साल के बच्चे की मौत
अहमदाबाद, छह अप्रैल (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक बंगले में रविवार को आग लग जाने से मां और उसके दो साल के बेटे की झुलसने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ज्ञानदा आवासीय सोसायटी स्थित एक मंजिला बंगले में रखे ‘एयर कंडीशनिंग’ उपकरणों के कारण आग तेजी से फैल गई।
वासना पुलिस थाने के निरीक्षक आर. एम. पटेल ने बताया, ‘‘आग में झुलस जाने से सरस्वती मेघानी (33) और उनके दो साल के बेटे सौम्य की मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि बंगले में लगी आग से पड़ोस में स्थित एक घर में मामूली क्षति हुई तथा परिसर के बाहर खड़े चार चौपहिया वाहनों तक भी आग फैल गई।
अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश कडिया ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से कम से कम दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि घर में कुछ ‘एयर कंडीशनिंग’ उपकरण रखे हुए थे और इनमें विस्फोट होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
भाषा प्रीति रंजन प्रशांत
प्रशांत

Facebook



