गुजरात राकांपा प्रमुख को शिक्षकों पर हमला करने के मामले में दो साल जेल की सजा
गुजरात राकांपा प्रमुख को शिक्षकों पर हमला करने के मामले में दो साल जेल की सजा
उमरेठ (गुजरात), 25 फरवरी (भाषा) यहां की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को राकांपा की गुजरात इकाई के प्रमुख जयंत पटेल को पांच साल पहले स्कूल शिक्षकों पर हमला करने के लिए दो साल जेल की सजा सुनाई।
उमरेठ के न्यायिक मजिस्ट्रेट, एल एल प्रजापति ने पटेल और उनके समर्थकों निमेश गोस्वामी और पंकज श्रीधर को गैर-कानूनी तौर पर सभा करने, दंगा करने और घर में जबरदस्ती घुसने का भी दोषी ठहराया।
बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी, ताकि वह उच्च न्यायालय में अपील दायर कर सकें।
बोसकी के नाम से मशहूर जयंत पटेल 2012 से 2017 के बीच आणंद जिले के उमरेठ से राकांपा के विधायक रहे थे।
भाषा कृष्ण अमित
अमित

Facebook



