गुजरात : मोडासा में निर्माणाधीन इमारत से नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

गुजरात : मोडासा में निर्माणाधीन इमारत से नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

गुजरात : मोडासा में निर्माणाधीन इमारत से नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: June 27, 2023 / 06:21 pm IST
Published Date: June 27, 2023 6:21 pm IST

मोडासा, 27 जून (भाषा) गुजरात के अरावली जिले में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसा अपराह्न में मोडासा शहर में एक निर्माणाधीन इमारत में तब हुआ जब इमारत की तीसरी मंजिल से एक ‘स्लैब’ नीचे की मंजिल पर काम कर रहे तीन मजदूरों पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि स्लैब की चपेट में आने से मजदूर जमीन पर गिर पड़े। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को मोडासा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान मुनीर शेख (32) के रूप में हुई।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में