Gujarat assembly elections 2022: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने यहां पार्टी मुख्यालय में बालकृष्ण पटेल (66) का कांग्रेस में स्वागत किया। बालकृष्ण पटेल वडोदरा जिले की दभोई सीट से 2012 से 2017 के बीच भाजपा विधायक रहे थे। वह 2012 में कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल को हराकर विधायक बने थे।

Gujarat assembly elections 2022: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक

Naxalites' PLGA week

Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 23, 2022 4:24 pm IST

Gujarat assembly elections 2022: अहमदाबाद, 23 अक्टूबर । इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बालकृष्ण पटेल ने दावा किया कि उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के बावजूद उन्हें सत्तारूढ़ दल भाजपा में दरकिनार कर दिया गया था।

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने यहां पार्टी मुख्यालय में बालकृष्ण पटेल (66) का कांग्रेस में स्वागत किया। बालकृष्ण पटेल वडोदरा जिले की दभोई सीट से 2012 से 2017 के बीच भाजपा विधायक रहे थे। वह 2012 में कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल को हराकर विधायक बने थे।

read more:  Diwali 2022: दीये बनाने वालों के घरों में कितना उजाला |पारंपरिक व्यवसाय से कितना लाभ? देखिए पूरी खबर

 ⁠

भाजपा के पूर्व विधायक पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कई वर्षों तक जिला और तालुका स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। मुझे 2017 के चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया गया था, हालांकि मैं तब एक मौजूदा विधायक था। यहां तक कि मेरे बेटे को भी महत्वपूर्ण जिला पंचायत चुनावों में टिकट नहीं दिया गया। मैंने भाजपा छोड़ दी है क्योंकि मुझे लगातार उपेक्षित और दरकिनार किया जा रहा था।’’

read more:  ट्री हाउस एजुकेशन, प्रवर्तकों को गलत वित्तीय विवरण के मामले में मिली राहत

वर्ष 2017 में भाजपा के शैलेश मेहता कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल को हराकर दभोई सीट से चुने गए थे। बालकृष्ण पटेल ने कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने या अपने बेटे के लिए टिकट की उम्मीद किए बिना कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com