गुजरात में कोविड-19 के 290 नए मामले मिले, एक दिन में 635 मरीज़ स्वस्थ |

गुजरात में कोविड-19 के 290 नए मामले मिले, एक दिन में 635 मरीज़ स्वस्थ

गुजरात में कोविड-19 के 290 नए मामले मिले, एक दिन में 635 मरीज़ स्वस्थ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 15, 2022/9:46 pm IST

अहमदाबाद, 15 अगस्त (भाषा) गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए और दो मरीज़ों की मौत हो गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,65,743 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 10,993 हो गया।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 635 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 12,51,031 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में इस समय कोविड-19 के 3,719 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों की मौत अहमदाबाद में हुईं।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 290 मामलों में अहमदाबाद में 105, वडोदरा में 42, सूरत में 29 नए मरीज मिले।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, 58,975 पात्र लाभार्थियों को सोमवार को कोरोनारोधी टीके की खुराक दी गयी।

राज्य में अब तक कुल कुल 12 करोड़ लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं।

भाषा फाल्गुनी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers