गुजरात में कोविड के 565 नये मामले सामने आये, तीन की मौत

गुजरात में कोविड के 565 नये मामले सामने आये, तीन की मौत

गुजरात में कोविड के 565 नये मामले सामने आये, तीन की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 13, 2022 10:04 pm IST

अहमदाबाद, 13 अगस्त (भाषा) गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 565 नये मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी । नये मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,64,854 हो गई है जबकि कुल मृतक संख्या 10,990 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 891 लोग संक्रमण से मुक्त हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 12,49, 659 पर पहुंच गयी है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4,205 मरीज उपचाराधीन हैं ।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के राजकोट, मेहसाणा और भावनगर में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गयी है ।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब प्रदेश में 11.98 करोड़ कोविड रोधी खुराक दी जा चुकी है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में