गुजरात में कोविड-19 के 87 नए मामले, किसी की मौत नहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 706 हुई |

गुजरात में कोविड-19 के 87 नए मामले, किसी की मौत नहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 706 हुई

गुजरात में कोविड-19 के 87 नए मामले, किसी की मौत नहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 706 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 8, 2022/9:52 pm IST

अहमदाबाद, आठ अक्टूबर (भाषा) गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 87 नए मामले आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,75,410 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 11,036 पर बनी रही जबकि 74 और मरीजों के स्वस्थ होने से बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 12,63,668 हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 706 है जिनमें तीन गंभीर रूप से बीमार मरीज हैं। अहमदाबाद में कोविड-19 के 31 मामले आए। इसके बाद सूरत में 25 और वडोदार में 10 मामले आए।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29,071 और लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक मिलने से राज्य में अब तक 12.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

भाषा सुरभि माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)