Gujarat Road Accident : दर्दनाक हादसा… आपस में भिड़ी दो बस, मौके पर ही 3 लोगों की मौत कई घायल
Gujarat Road Accident : दर्दनाक हादसा... आपस में भिड़ी दो बस, मौके पर ही 3 लोगों की मौत कई घायल
Gujarat Road Accident : गुजरात से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अरावली जिले में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि अरावली के मोडासा-मालपुर हाईवे पर यह दुर्घटना हुई। यात्रियों से भरी दोनों बसें हाईवे पर जा रही थी। इस दौरान दोनों के बीच अचानक टक्कर हो गई, जिससे गाड़ियों में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद राहगीर घटनास्थल पर जुट गए और फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी।

Facebook



